Vayam Bharat

राजनांदगांव: आरक्षक की पेड़ पर फंदे से झूलती मिली लाश, भूपेश बघेल ने उठाए प्रश्न…

Chattisgarh: राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई जहां तड़के सुबह एक पुलिस आरक्षक की आत्महत्या की जानकारी निकल कर सामने आई, पूरा मामला लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर घरौंदा का है जहां एक खेत में पेड़ पर फंदे से झूलती हुई आरक्षक की लाश मिली है. प्राप्त जानकारी अनुसार आरक्षक का नाम अनिल रत्नाकर था जो खैरागढ़ जिले के जालबांधा पुलिस चौकी में पदस्थ था और हाल में राजनांदगांव में चल रही पुलिस भर्ती में सेवा दे रहा था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

भूपेश बघेल ने उठाए प्रश्न

वहीं आरक्षक द्वारा आत्महत्या के मामले में अब राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होती दिखाई दे रही है, जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक मैसेज पोस्ट किया है जिसमें भूपेश बघेल ने लिखा है कि पुलिस भर्ती घोटाला….मौत का खेल शुरू! उन्होंने प्रश्न खड़ा किया है कि यह हत्या है या आत्महत्या?

वहीं पूरे मामले की CBI जांच करने की मांग भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से की है.

Advertisements