राजनांदगांव: नशे में ट्रक चालक ने 1.5 साल के बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा; परिवार को 4.25 लाख की सहायता

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मंगलवार को एक ट्रक ने डेढ़ साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने नशे में धुत ड्राइवर की जमकर पिटाई की। नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, दीवानभेड़ी गांव में काकरिया राइस मिल है। रोड से लगा हुआ ही प्रांजल साहू का घर है। मंगलवार को प्रांजल घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने उसे रौंद दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है।

ड्राइवर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा और पुलिस के हवाला कर दिया। वहीं मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण सड़क घेरकर बैठे रहे।

4 लाख रुपए देने का आश्वासन

मौके पर एसडीएम, थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। राइस मिल मालिक ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन ने 25 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी।

इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खुला। फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा ने का कहना है कि ट्रक ड्राइवर और राइस मिल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisements
Advertisement