राजनांदगांव: अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का सदस्य पुणे से गिरफ्तार

राजनांदगांव : इंटरनेशनल साइबर गिरोह के द्वारा कंबोडिया स्थित स्कैन सेंटर में shaadi.com प्लेटफॉर्म adoni one ग्रुप cisco, costcop जैसे फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी और ऑनलाइन जॉब व टास्क के नाम से किया जाता था भारतीय लोगों से ठगी.

Advertisement

आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल दो एटीएम 8 सीम जप्त किया गया है. आरोपियों ने देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 10 करोड रुपए से अधिक की ठगी अब तक की है. राजनांदगांव पुलिस मिशन साइबर सुरक्षा के तहत लगातार अभियान चला रही है.

और साइबर ठग गिरोह को पकड़ने में राजनांदगांव पुलिस को सफलता मिल रही है पूर्व में राजनांदगांव पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आज पकड़े गए आरोपों में अल्केश कुमार प्रेमजी भाई मांगे जो गुजरात का रहने वाला है.

Advertisements