Left Banner
Right Banner

राजनांदगांव हत्याकांड: विवाद में युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव : शहर के स्थानीय तुलसीपुर रेलवे फाटक के पास बीते 29 सितंबर को कुछ अज्ञात लोगों ने ईश्वर उर्फ बहादुर बनसोड पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था

जिसके सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और पीड़ित को बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वही पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की ओर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पूरे मामले में चार आरोपियों हर्षित सिंह. पलाश मेश्राम. करण टाकरी और अरमान खान को गिरफतार किया गया है.

आरोपियों का मृतक के साथ पहले से ही विवाद था जिसे लेकर आक्रोश बढ़ा और आरोपियों ने मृतक पर धारदार हथियार से हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई.

आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और 2 मोटर साइकिल जप्त की है वही पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Senior crime reporter
शशांक उपाध्याय

Advertisements
Advertisement