Rajnandgaon News: छोटा नाला पुल पार करते समय 2 साइकिल सवार नदी में बह गए, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

राजनांदगांव: प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों से लोगों के बाढ़ हालातों में फंसने की खबरें आ रही हैं। वहीं कई जगहों से लोगों के बहने और डूबने की भी खबरें आई है। राजनांदगांव के गैंदाटोला से फाफामारा मार्ग पर स्थित छोटा नाला नदी में भी दो साइकिल सवार बह गए। जिसमें से एक व्यक्ति का शव मिला, दूसरे की तलाश अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार, छोटा नाला नदी पुल को पार करते समय बुधवार शाम साइकिल सवार दो व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक का शव मिल गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। रेस्क्यू के लिए दुर्ग से एसडीआरएफ के गोताखोतों की विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है।

बहने वालों में गैदाटोला निवासी 55 वर्षीय केशवराम धर्मगुड़े और 38 वर्षीय वीरेंद यादव हैं। यह दोनों बुधवार शाम लगभग 6.30 बजे साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी छोटा नाला पुल पर अधिक पानी होने से दोनों साइकिल से उतरकर पैदल चलने लगे। केशव साइकिल पकड़कर पैदल चलने लगा, उसके पीछे वीरेंद्र यादव भी था। दोनों जैसे ही पुल के बीच पहुंचे, नदी के तेज बहाव में दोनों साइकिल सहित बह गए।

Advertisements
Advertisement