राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की गत दिनों हुए निर्मम हत्या के मामले में राजनांदगांव प्रेस क्लब ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ज्ञापन दिया.
राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पदाधिकारी सदस्यों और जिले के पत्रकारों ने कलेक्टर को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है,बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की घटिया सड़क निर्माण को लेकर चलाए गए खबर के बाद ठेकेदारों और उनके साथियों द्वारा निर्माण हत्या कर दी गई थी.
जिसको लेकर विरोध जताते हुए पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई और इस पूरे मामले में इस पूरे घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रेस क्लब के द्वारा कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया है और पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू करने और अन्य मांग की गई है.
वही इस संबंध में राजनांदगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने बताया कि बीजापुर में जो घटना हुई है जहां पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर ने एक बड़ी खबर चलाई सड़क निर्माण को लेकर जिसमें भ्रष्टाचार हुआ था उसको उन्होंने उजागर किया था इसी के कारण उन्हें आरोपियों द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.
इससे छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश भर में पत्रकार बिरादरी के लोगों में काफी आक्रोश की स्थिति राजनांदगांव प्रेस क्लब ने भी उन्हें शोक संवेदना व्यक्त की है और उसके साथ-साथ हमने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से कलेक्टर राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा गया है,जिसमें मांग की गई है.
इस घटना के जो भी आरोपी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इस पूरी प्रक्रिया को समय बद्ध तरीका से पूरा कराया और पत्रकार सुरक्षा कानून जो पिछले लंबे समय से चलती जा रहा है उसे शीघ्र लागू किया और पत्रकारों को सुरक्षा दी जाए की मांग की गई है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई है और पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है,इसके साथ ही जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर पत्रकारों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है,इस दौरान बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पदाधिकारी सदस्य और पत्रकार गण मौजूद रहे.