राजनांदगांव जिले की चिखली पुलिस और साइबर सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने गौ तस्करी करने वाले दो आरोपियों को को गिरफ्तार किया है, दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का रंग ट्रक मवेशियों को भरकर खैरागढ़ से नागपुर महाराष्ट्र की ओर कत्लखाने जा रहा है जिस पर पुलिस ने ग्राम गठूला के पास नाकेबंदी कर खैरागढ़ की ओर से आने वाली ट्रकों को रोक कर जांच करने का प्रयास किया जा रहा था.
जिसके दौरान ट्रक क्रमांक MH 37 J 1387 को रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन को न रोक कर रोड किनारे स्थित मकान में घुस गया जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर व ट्रक में बैठे दो आरोपी कुद कर भागने लगे जिसे दौड़कर दो आरोपी को पकड़ा गया और वाहन चालक भागने में कामयाब हो गया.
पकड़े गए ट्रक से 30नग मवेशी जप्त किया गया है साथ ही पकड़े गए दो आरोपी अब्दुल राजिक और गंगाराम पंदरें के खिलाफ बीएसपी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है.