Vayam Bharat

राजनांदगांव: दिव्यांगजन दिवस पर रमन सिंह ने बांटे किट, बोले- ‘यह सेंटर बनेगा पूरे प्रदेश का मार्गदर्शक’

राजनांदगांव : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सीआरसी भवन ठाकुरटोला में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हुए और दिव्यांग जनों को किट का वितरण करने के साथ ही चेक और अन्य सामग्रियों का वितरण किया,इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Advertisement

राजनांदगांव के ठाकुरटोला में स्थित दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र सीआरसी भवन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हुए.

इस दौरान उन्होंने दिव्यांग जनों को विभिन्न कीटों का वितरण किया इसके साथ ही चेक वितरण कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को समान वितरण किया.इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस उन श्रेणी के लोग जिनके हाथ पैरों में कुछ कमियां है ऐसे बच्चों के लिए पूरे दुनिया में एक प्रकार उत्सव मनाया जाता है.

सीआरसी सारे प्रकार की सुविधाओं से युक्त है जिसमें उनको फिजियोथैरेपी स्पीच थेरेपी और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं,यह 35 करोड़ के लागत से बना हुआ सेंटर छत्तीसगढ़ का इकलौता सेंटर है जो पूरे प्रदेश के दिव्यांग बच्चों के लिए मार्गदर्शन रहेगा,इसमें डिप्लोमा कोर्स से शुरू हो गया यहां पर प्रशिक्षण भी हो रहा है.

वही नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्यक्ष चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल उन्होंने कहा बिल्कुल डायरेक्ट चुनाव है महापौर,नगर पालिका अध्यक्ष और अन्य का सीधा चुनाव होगा,जनता के वोट से जीत के आएंगे तो विकास में बड़ी भागीदारी होगी,प्रजातंत्र में भूपेश बघेल ने इसको बंद किया था.

प्रजातांत्रिक तरीका है इसे हम शुरू कर रहे हैं,वहीं विदेश में रहने वाले हिंदुओं की रक्षा को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले हिंदुओं को आज तक के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रदान किया गया है.

नरेंद्र मोदी ने किया है,गोले और बम के बीच में तूफानों के बीच में फंसे हुए बच्चों को और ऐसी ऐसी जगह में जहां अलग-अलग देश में ऑपरेशन चलाकर प्लेन भेज कर मंत्रियों को भेज कर वहां से लाया गया है,कांग्रेस की सरकार थी बात करती है काम कुछ नहीं.

Advertisements