Left Banner
Right Banner

राजनांदगांव: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत इंदामरा के सचिव निलंबित

राजनांदगांव: राज्य एवं जिले में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने की खबरें समय समय पर निकल कर सामने आती हैं. बावजूद इसके शासकीय कर्मचारी चुनावी कार्यों में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते है. ताजा मामला जिले के इन्दामार ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरुचि सिंह ने जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत इंदामरा के सचिव  जंगलूराम यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्राप्त जानकारी अनुसार जंगलूराम यादव द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन तथा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है.

निलंबन अवधि में जंगलूराम यादव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत राजनांदगांव निर्धारित किया गया है.

Advertisements
Advertisement