Vayam Bharat

राजनांदगांव: शहर का नामी गांजा तस्कर चढ़ा डोंगरगढ़ पुलिस के हत्थे, 6 महीने के लिए भेजा गया जेल

राजनांदगांव : जिले की डोंगरगढ़ पुलिस लगातार क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करती नजर आ रही है. इसी क्रम में आज डोंगरगढ़ पुलिस ने शहर के नामी और आदतन गांजा तस्कर अब्दुल हई अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी के मोहल्ले में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा था आरोपी के कृति से युवा वर्ग एवं स्कूली बच्चे नशे के आदी होते जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

 

आपको बता दें कि आरोपी के विरुद्ध पहले भी विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है फिर भी वह अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. न्यायालय आयुक्त एवं निरुद्धकर्ता प्राधिकारी दुर्ग संभाग द्वारा पीट NDPS act के तहत कार्यवाही कर 6 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने का आदेश दिया गया है.

Advertisements