राजनांदगांव: जिले में आज नगरीय निकाय चुनाव के तहत 5 निकायों के लिए मतदान संपन्न हुआ. जिले के कुल 120 वार्डों के लिए 235 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. जहां सुबह 8 बजे से मतदान जारी था जो शाम 5 बजे समाप्त हुआ.
जिले के राजनांदगांव नगर निगम, डोंगरगढ़ नगर पालिका, डोंगरगांव नगर पंचायत,छुरिया नगर पंचायत एवं एल बी नगर नगर पंचायत में आज नगर सरकार के लिए मतदान संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता कतार में खड़े दिखाई दिए. जिसका असर वोटिंग प्रतिशत में भी देखने को मिला और शाम 5 बजे तक प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार
राजनांदगांव नगर निगम में : 74.12%
डोंगरगढ़ नगर पालिका में : 77.85%
डोंगरगांव नगर पंचायत में : 88.31%
छुरिया नगर पंचायत में : 93.13%
एल बी नगर नगर पंचायत में : 90.64%
कुल मतदान का प्रतिशत : 75.82%
मतदान प्रतिशत निकल कर सामने आया है. वही मतों की गिनती और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आगामी 15 तारीख को होगा.