जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने POK को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर रविवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर रक्षा मंत्री ऐसा कह रहे हैं तो उन्हें करना चाहिए. ऐसा करने से कौन उन्हें रोक रहा है. लेकिन वो यह भी याद रखें कि वे (पाकिस्तान) भी चूड़ियां पहने हुए नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास भी एटम बम है, यह हमें याद रखना चाहिए. अफसोस इस बात का है कि वह एटम बम हमारे (जम्मू-कश्मीर) ऊपर ही गिरेगा.
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) का भारत में विलय होकर ही रहेगा. हालांकि, PTI को दिए इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत POK को वापस लेने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल नहीं करेगा. उनका कहना है कि कश्मीर में हुई प्रगति से आकर्षित होकर POK के निवासी खुद भारत का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि भविष्य में भारत के साथ विलय की मांग POK के भीतर से ही उठ सकती है, जिससे सैन्य हस्तक्षेप की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि POK हमारा था, है और रहेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि मतदान के दिन हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि निहित स्वार्थ वाले लोग वोटिंग मशीनों (EVM) से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए, सभी को सही तरीके से और ध्यान से मतदान करना चाहिए.
फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले और भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर भी बात की. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि BJP के लोग कहते थे कि आर्टिकल 370 आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है. अब यह खत्म हो गया है लेकिन आतंकवाद जारी है. लेकिन उनका मानना है कि मुख्य समस्या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है. दोनों देशों को एक-दूसरे से बात करनी चाहिए और मुद्दों को सुलझाना चाहिए.