Left Banner
Right Banner

राजपुर पुलिस की दबिश: जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, नकदी और ताश पत्ते जब्त

बलरामपुर: बलरामपुर थाना प्रभारी राजपुर ने जुआ पर लगाम कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है. 02 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 4 बजे गश्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भदार (जुड़ियान) में कुछ लोग रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजपुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की.

पुलिस की दबिश देखते ही कुछ जुआड़ी भाग निकले, लेकिन सात आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में बृजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मुख्तार अली, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता और अर्जुन सिंह शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और ₹4480 नगद जब्त किया है.

आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 225/25, धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जुआ जैसी सामाजिक बुराइयों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement