Left Banner
Right Banner

राज की मौत से टूटा परिवार, पिता बोले- ‘यह एक्सीडेंट नहीं, रंजिश है'”

बरेली : थाना आंवला क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में परिवार का चिराग बुझ गया। स्टेट बैंक खेड़ा निवासी 17 वर्षीय राज की मौत हो गई उसका साथी विवेक और साहिल घायल हो गए ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

सोमवार की शाम को राज अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था रात करीब 12:00 बजे पुलिस ने परिवार को दुर्घटना की सूचना दी पुलिस ने घायलों को अपस्ताल में भर्ती कराया और राज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

मृतक राज पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। वह एक शादी हॉल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता था जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घायल साथियों ने बताया कि बाइक अचानक टकराई इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया ,राज के पिता शेखर का कहना है कि कुछ दिन पहले पड़ोसियों से उनका विवाद हुआ था उन्होने आशंका जताई कि इसी रंजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा.

Advertisements
Advertisement