राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की गाड़ी हादसे का शिकार, पसलियों में आईं गंभीर चोटें, उदयपुर में चल रहा इलाज

राजसमंद: सड़क हादसे में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (37) सहित तीन लोग घायल हुए हैं. विधायक की कार का शुक्रवार देर रात करीब एक बजे उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. हादसा उदयपुर के अंबेरी के पास हुआ. विधायक, उनके PA और ड्राइवर को उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.  उधर, जिस गाड़ी ने टक्कर मारी, उसमें सवार चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड पर कट के पास हादसा हुआ. उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ गुजरात नंबर की गाड़ी जा रही थी. उसके ड्राइवर ने कट पर टर्न ले लिया था। टर्न लेने वाली गाड़ी ने राजसमंद से आ रही विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की गाड़ी को टक्कर मार दी.


कार में दीप्ति माहेश्वरी सहित तीन लोग सवार थे. तीनों को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया. दीप्ति माहेश्वर की पसलियों में फ्रैक्चर आया है.  फिलहाल उनको आईसीयू में रखा गया है. दीप्ति के पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि कार में दीप्ति के साथ PA जय और ड्राइवर धर्मेंद्र थे. जय के सिर में चोट आई है धमेंद्र भी जख्मी है.

जिस गाड़ी से टक्कर हुई है, वह गुजरात नंबर ब्लैक TUV है. उदयपुर की सुखेर पुलिस ने इमरान खान (33), उस्मान गनी (25), मोहम्मद इमरान (44), सागर लोहार (21) को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.  ये लोग TUV में सवार थे.  प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि ये लोग मैकेनिक हैं और उदयपुर के ही रहने वाले हैं.


भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, देवीलाल सालवी जिला महामंत्री, गोविंद दीक्षित जिला प्रवक्ता ने हॉस्पिटल पहुंच कर माहेश्वरी का हालचाल जाना. हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि विधायक दीप्ति खतरे से बाहर हैं. आज वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

दीप्ति माहेश्वरी उदयपुर और राजसमंद दोनों जगह रहती हैं. अपने कार्यक्रमों को देखते हुए वह कभी उदयपुर तो कभी राजसमंद में रुकती हैं.  अक्सर ऐसा भी होता है कि राजसमंद में दिन भर रहने के बाद शाम को उदयपुर आ जाती हैं. शुक्रवार रात को वह राजसमंद जिले से एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर उदयपुर अपने घर लौट रही थीं.  घर से करीब 10 किमी पहले ही हादसा हो गया. शनिवार को उदयपुर के गणगौर घाट पर धार्मिक कार्यक्रम था. उसी में शामिल होने के लिए राजसमंद से उदयपुर आ रही थीं.

Advertisements
Advertisement