मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में चाकू वाली की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है शहर में हो रही लगातार चाकू बाजी की घटनाओं से शहर के पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वही देखा बदमाश खुलेआम चाकू बाजी लूप डकैती चोरी और हत्या जैसी वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं वारदात होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ आरोपियों को पकड़ने की दावा करती है,
राजश्री गुटखा नहीं देने पर हुआ विवाद
जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पान की दुकान में काम करने वाले एक युवक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी मौके से खराब हो गए घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जिला विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घायल की शिकायत पर प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज किया है जहां पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है,
सूचना पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस,
थाना सिविल लाईन पुलिस को मारपीट में घायल को विक्टोरिया में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को आमिर अली उम्र 27 वर्ष निवासी लियो कम्पाउंड पुल न. 2 के पास कैंट ने बताया कि रेल्वे प्लेट फार्म न. 1 के पास सर्किट हाउस न. 2 के पास अमजद भाईजान की दुकान पर काम करता है। रात 1-30 बजे दुकान बंद कर खाना खा रहा था तभी 1 मोटर सायकिल में 2 लडके उसकी दुकान के पास आये और उससे बोले कि 40 रूपये वाली राजश्री दे दो , उसने कहा कि दुकान बंद हो गयी है.
तो दोनो कहने लगे ताला खोलकर राजश्री दे दो, जिनसे कहा कि चाबी दुकान मालिक के पास है इसी बात पर दोनों लडके उसके साथ गालीगलौज करने लगे गालीगलौज करने से मना किया तो एक लडके ने उसके हाथ की अंगुली को दांत से काट दिया तथा दूसरे लडके ने जान से मारने के नीयत से चाकू से हमला कर पसली व कमर में चोट पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये मोटर सायकिल से भाग गये.
घायल की शिकायत पर मामला दर्ज,
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक आमिर अली शिकायत पर धारा 296, 109, 351(2), 3(5) बीएनएस का धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है वहीं पुलिस का कहना है की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जहां पुलिस की टीम और उपयोग की गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Advertisements