आज सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोक गायक आशुतोष द्विवेदी के नए गीत “फिर से मोदी कि गारंटी” का विधिवत् उद्घाटन किया गया. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पोस्टर का लोकार्पण कर गीत को ऑनलाइन यूट्यूब पर रिलीज किया.
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शंकर दुबे, भाजपा के OBC मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजीव रंजन, BJP SC मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ अनिल कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के सर्व शक्तिशाली नेता हैं. समाज के हर वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने वाले नेता अगर कोई हैं तो वो पीएम नरेंद्र मोदी हैं. उनका परिवार पूरा देश है और हम सब भी मोदी जी के परिवार हैं.
उन्होंने आशुतोष द्विवेदी और पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. आशुतोष द्विवेदी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के द्वारा नव निर्मित इस “फिर से मोदी की गारेंटी” गीत के प्रोड्यूसर मिशन ब्लू फाऊंडेशन के अध्यक्ष डॉ पंकज सोनी हैं.
वहीं सिंगर आशुतोष द्विवेदी, लिरिक्स विकाश सिंह, म्युजिक हर्ष उपाध्याय, मिक्स मास्टर हम रिकॉर्ड्स है.