पेंड्रा में राकेश जालान, गौरेला में मुकेश दुबे और मरवाही में मधु गुप्ता की जीत, जश्न का माहौल

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के तीनों नगरीय निकाय का चुनाव का परिणाम काफी दिलचस्प रहा, नगरपालिका पेंड्रा में निर्दलीय प्रत्यासी राकेश जालान, नगरपालिका गौरेला में बीजेपी प्रत्यासी मुकेश दुबे और मरवाही नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्यासी मधु गुप्ता ने जीत हासिल किया..

Advertisement

नगरपालिका पेंड्रा के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने जीत हासिल किया है. उन्होंने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और 199 मतों से जीता। इसके साथ ही पेंड्रा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए लगातार दूसरी बार जीतने वाले पहले अध्यक्ष बन गए हैं. पिछले चुनाव मे भी उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर चुनाव जीता था. उन्होंने जीत का श्रेय पेंड्रा की जनता को दिया है, और इस बार पेंड्रा के विकास को दोगुनी रफ्तार से करने की बात कही है. नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा है कि वें पेंड्रा की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास करेंगे.

 

नगरपालिका गौरेला में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्यासी मुकेश दुबे ने ऐतिहासिक जीत हासिल किया है , मुकेश दुबे ने यह जीत 4591 वोटो से दर्ज की है वही भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर गौरेला में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थक जश्न में डूब गए , डोल नगाड़ों साथ ही नगर में जुलूस निकाला वही जीत के बाद मुकेश दुबे ने चर्चा में कहा कि यह गौरेला के जनता और बीजेपी की जीत है जनता जनार्दन के प्यार के कारण हम भारी मतों से जीत हासिल किए, अध्यक्ष बनने के बाद गौरेला के सभी जनता अपने है किसी से कोई भेदभाव नही है.

 

मरवाही नगर पंचायत में कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्यासी मधु गुप्ता ने जीत हासिल किया कांग्रेस प्रत्यासी ने अपने प्रतिद्वंदी अनीता गुप्ता को 1096 वोट हराया है वहीं जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम समर्थको में खुशी की लहर है. कांग्रेस प्रत्याशी मधु गुप्ता ने इस जीत को जनता की जीत बताया है साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में मूलभूत कामों को प्राथमिकता से पूर्ण करनी की बात कही.वही इस मतगणना में मरवाही नगर पंचायत में वार्ड नंबर 12 में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी को बराबर मत मिले जिसके बाद ड्रा कराया गया जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी पुनीत प्रधान लॉटरी में विजय हुए.

 

Advertisements