Vayam Bharat

राकेश सिंह Paytm मनी के बने CEO, कंपनी को प्रॉफ‍िट में लाने वाले वरुण श्रीधर की लेंगे जगह, वित्त वर्ष 2023 में ₹42.8 करोड़ का हुआ था मुनाफा

One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Paytm मनी ने वरुण श्रीधर की जगह राकेश सिंह को CEO नियुक्त किया है. वरुण श्रीधर 2020 से Paytm मनी के CEO थे. इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

Advertisement

पिछले महीने ही राकेश सिंह Paytm मनी में शामिल हुए हैं. इससे पहले वह पेमेंट कंपनी PayU से जुड़ी फिनटेक कंपनी Fisdom में ब्रोकिंग सर्विसेज के CEO थे. रिपोर्ट के अनुसार, वरुण श्रीधर को ग्रुप के अंदर ही दूसरी ज‍िम्‍मेदारी दी गई है. हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

वरुण श्रीधर की लीडरश‍िप में Paytm मनी ने मुनाफा कमाना शुरू किया. वित्त वर्ष 2023 में Paytm मनी को 42.8 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा हुआ. इसके साथ ही इस दौरान कंपनी को 132.8 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ.

मुनाफे में आने के बाद भी पेटीएम मनी को डिस्काउंट ब्रोकिंग इंडस्ट्री में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इस इंडस्ट्री में जिरोधा, ग्रो, अपस्टॉक्स और एंजेल ब्रोकिंग जैसी कंपनियों हावी हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, Paytm मनी के पास लगभग 760,000 एक्टिव ट्रेडिंग क्लाइंट हैं.

Paytm मनी लिमिटेड सेबी रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट है, जो इक्विटी और डेरिवेटिव ट्रेडिंग, डिपॉजिटरी सर्विसेज और IPO में निवेश से संबंधित सर्विस प्रोवाइड करती है. Paytm मनी को PFRDA के साथ प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस के रूप में भी रजिस्टर है, जो नेशन पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश की पेशकश करता है.

One97 कम्युनिकेशंस का शेयर आज 0.16% की गिरावट के साथ 371.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में शेयर 2.36%, एक महीने में 9.52% और 6 महीने में 58.87% गिर चुका है. पिछले एक साल में कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 43.85% का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Advertisements