राखी देशभक्ति वाली, शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं…बोले भारतीयों के हाथों से बनी भारतीय राखी ही खरीदें

कोटा: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है.मंत्री दिलावर ने अपनी शुभकामना संदेश में देशवासियों से विशेष कर महिलाओं से अपील की है कि वह इस बार रक्षाबंधन पर्व पर देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए स्वदेशी वस्तुओं की ही खरीद करें.

राखी खरीदने बाजार में जाए तो अपने भारतीय भाई बहनों के हाथों से बनी स्वदेशी राखी ही खरीदें. विदेशी खासकर चीन से निर्मित राखीयों का बहिष्कार करें, उन्हें न खरीदें. स्वदेशी राखी खरीद कर आप देश सेवा तो करेंगे ही, साथ ही अपने भारतीय भाई बहनों को रोजगार उपलब्ध कराने में बड़ी मदद भी करेंगे. आपके एक राखी खरीदने से देश के सैकड़ो लोगों को जो इस उद्योग से जुड़े हैं, रोजगार मिलेगा. जो इस पवित्र त्यौहार पर उनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा. स्वदेशी अपनाए और देश को मजबूत बनाए.

साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि शिक्षा, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा विभाग में अब केवल भारत में ही निर्मित स्वदेशी सामनों का उपयोग किया जाएगा. विदेश निर्मित सामानों की खरीद नहीं की जाएगी. इसके लिए शिक्षा,पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीनों विभागों को सख्त निर्देश दिया है.

शिक्षा, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ने देश के विनिर्माण क्षेत्र एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया की परिकल्पना की है. माननीय प्रधानमंत्री जी की इसी परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से शिक्षा,संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालयों में यथासंभव भारत में निर्मित सामानों को ही उपयोग में लिए जाए. यदि विशेष परिस्थितियों में भारत में निर्मित सामान उपलब्ध नहीं हो, तो ऐसी दशा में सामान क्रय करने ,उपयोग में लेने हेतु मंत्री स्तर से अनुमति ली जाकर ही खरीद की जा सकेगी.

Advertisements