Raksha Bandhan 2025: बाबा महाकाल को बांधी गई राखी, लगा सवा लाख लड्डुओं का महाभोग… उज्जैन में ऐसे शुरू हुआ राखी का त्योहार

Raksha Bandhan 2025: बाबा महाकाल के दरबार में आज सुबह सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. आज सुबह महाकालेश्वर मंदिर में हुए पूजन अर्चन के बाद पुजारी परिवार द्वारा बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया गया.

इस प्रसादी का वितरण सुबह से ही मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को किया गया. महाकालेश्वर मंदिर के पवन पुजारी ने बताया कि सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष पुजारी परिवार द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर उन्हें राखी बांधी जाती है. साथ ही सवा लाख लड्डुओं का महाभोग भी लगाया जाता है.

सुबह 3 बजे शुरू हुई बाबा महाकाल की भस्म आरती

आज शनिवार सुबह 3 बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती शुरू हुई. इस पूजन अर्चन के दौरान सर्वप्रथम बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया गया. फिर उसके बाद उनका पंचामृत अभिषेक किया गया. फिर भस्म आरती कर बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया. इस श्रृंगार के बाद पंडे-पुजारियों के परिवार की महिलाओं ने बाबा महाकाल को राखी बांधी.

इसके बाद देश और विश्व के कल्याण की मनोकामना करने के साथ ही इस उत्सव की शुरुआत की. बाबा महाकाल को आज जो राखी अर्पित की गई है वह राखी कोई सामान्य नहीं, बल्कि वैदिक राखी है. इसे पुजारी परिवार ने मंत्रोच्चार के साथ लौंग, इलायची, तुलसी के पत्ते, बिल्व पत्र की जड़ों से बनाया. रक्षाबंधन के पावन मौके पर आज बाबा महाकाल का आंगन रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था.

आकर्षक लग रहा था बाबा महाकाल का दरबार

गर्भग्रह के साथ ही आज नंदी हॉल को भी फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था, जिसके कारण बाबा महाकाल का यह दरबार और भी आकर्षक लग रहा था. बाबा महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालु मंदिर की आकर्षक साज सजावट की जमकर तारीफ करते भी नजर आए. साथ ही बाबा महाकाल की प्रसादी लेकर भक्त खुश हो गए.

यह वही प्रसादी है जिसे खाने के बाद ही सावन मास में उपवास रखने वाले श्रद्धालु अपना उपवास खोलते हैं. आज सुबह महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस प्रसादी को ग्रहण करने के साथ ही एक माह के अपने उपवास को समाप्त किया.

 

Advertisements