सरहद और नक्सल क्षेत्र में जवानों के लिए रक्षासूत्र:भाजपा महिला मोर्चा ने SP को सौंपा 5 हजार से ज्यादा राखी,21 सालों से चल रही परंपरा

छत्तीसगढ़ के धमतरी में भाजपा महिला मोर्चा ने सरहद और नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए 5 हजार से अधिक राखियां भेजी हैं। यह राखियां सोमवार को एसपी कार्यालय में सौंपी गईं। महिला मोर्चा की यह परंपरा पिछले 21 सालों से चली आ रही है।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक की आरती उतारी और उन्हें राखी बांधकर मिठाई खिलाई। साथ ही सरहद और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए भी राखियां भेजी गईं। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पार्वती वाधवानी ने बताया कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है।

इस जिलों के दुर्गम क्षेत्रों में भेजी जाती हैं राखियां

नक्सली क्षेत्रों में तैनात जवानों तक उनकी बहनें नहीं पहुंच पातीं। इसलिए जवानों की कलाइयां खाली न रहें, इस उद्देश्य से भाजपा महिला मोर्चा पिछले 21 सालों से यह पहल कर रहा है। राखियां नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा और धमतरी जिले के दुर्गम क्षेत्रों में भेजी जाती हैं।

एसपी के माध्यम से ये राखियां जवानों तक पहुंचाई जाती हैं। कार्यकर्ताओं ने एसपी को राखी बांधकर यह संकल्प भी लिया कि वे जिले में बहनों की सुरक्षा के लिए सदैव सजग रहेंगे। उन्होंने बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति पर रोक लगाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया।

 

Advertisements
Advertisement