Vayam Bharat

सुल्तानपुर में निकली राम-भरत मिलाप शोभायात्रा: अयोध्या के कलाकारों ने दी प्रस्तुति, छाया उत्सव का माहौल

Uttar Pradesh: आज सोमवार की भोर में भरत मिलाप का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। शहर के शाहगंज चौराहे के ऐतिहासिक मंच पर चारों भाइयों के मिलन के लिए श्रद्धालु भोर तक इंतजार करते रहे, सुबह 3 बजे राम, लक्ष्मण,सीता और हनुमान की झांकी भरत,शत्रुघ्न और वशिष्ठ मुनि के साथ शाहगंज चौराहे पर पहुंची. जहां दोनों भाइयों का मिलन हुआ, मंच पर राम दरबार की आरती उतारी गई और कार्यक्रम को संपन्न किया गया.

Advertisement

शहर के शाहगंज चौराहे पर ऐतिहासिक श्री राम भरत मिलाप समिति की ओर से मंजन सजाया गया था. रामलीला मैदान से राम लक्ष्मण सीता हनुमान के रूप में वह दूसरी झांकी भरत शत्रुघ्न और वशिष्ठ के साथ निकाली गई थी. झांकियां शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शाहगंज चौराहे के मंच पर पहुंची. जहां भरत मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ डीआईजी,एएसपी,सीओ और कोतवाल ने ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को भावपूर्ण ढंग से मनाने और कानून का पालन कराने और एक दूसरे से भाईचारा बनाते हुए सुरक्षित रूप से मेला संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति के साथ सामाजिक संगठनों को भी बधाई दी.

मंच का संचालन कर रहे आयुष मिश्रा चेतन मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए माल्यार्पण करवाया और वह स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी का सम्मान बढ़ाया। नगर संचालन समिति के आयोजक प्रवीन अग्रवाल ने पंडित राम किशोर त्रिपाठी एवं राधेरमण मिश्र वेद के रामलीला वह दुर्गा पूजा में योगदान को याद किया। वहीं केंद्रीय पूजा समिति व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी मेले के महोत्सव पर प्रकाश डाला,समिति के सहसंयोजक अनिल द्विवेदी ने व्यवस्थाओं को लेकर शहर के पूजा समितियां के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

वही समितियां के सहयोग से भव्य दुर्गा महोत्सव संपन्न हो रहा है.  लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमे विश्वास है कि लोग इसी तरीके का दुर्गापूजा समापन तक सहयोग बनाए रखेंगे.

Advertisements