अयोध्या राम मंदिर में मई में शुभ मुहूर्त पर होगी राम दरबार की स्थापना, पास लेकर मिलेंगे दर्शन

अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर मई महीने के शुभ मुहूर्त में राम दरबार की स्थापना की जाएगी. दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पास लेना होगा, जिससे प्रतिदिन 800 लोगों को राम दरबार के दर्शन का अवसर मिलेगा.

राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा

मंगलवार को राम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई. समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम दरबार मई के पहले 15 दिनों के भीतर स्थापित किया जाएगा. दर्शन व्यवस्था के तहत एक घंटे में 50 लोगों को पास जारी किया जाएगा, जिससे प्रतिदिन लगभग 800 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

Advertisement

 

राम मंदिर निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा होगा

राम मंदिर में चल रहे सभी निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरे होने की संभावना है. हालांकि, ऑडिटोरियम का काम 2025 के बाद पूरा होगा. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय की 20 गैलरियों के निर्माण कार्य भी शुरू हो चुके हैं, जिनमें भगवान श्रीराम से जुड़े प्रसंगों का प्रसारण किया जाएगा.

रामलला के सूर्य तिलक की होगी विशेष व्यवस्था

बैठक में रामलला के सूर्य तिलक को लेकर भी चर्चा हुई। रामनवमी के अवसर पर सूर्य की किरणें भगवान रामलला के माथे पर तिलक करेंगी. अगले 20 वर्षों तक हर राम जन्मोत्सव पर यह तिलक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे देश-विदेश में लाइव प्रसारित किया जाएगा.

 

 

राम मंदिर के चारों द्वारों का नामकरण

राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा चारों द्वारों के नामकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महापुरुषों के नाम पर इन द्वारों का नाम रखा जाएगा. अप्रैल के अंत तक मंदिर परिसर में कैनोपी और मैट की अस्थायी व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

रामनवमी के अवसर पर चंपत राय द्वार के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना है. राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्शन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य तेज कर दिया है.

Advertisements