सहारनपुर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम.सहारनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में एक पेशी के सिलसिले में पहुंचे. यह मामला 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सामने आया था, जिसमें SP की एके-47 मामले में संगीत सोम की कोर्ट में पेशी हुई.
मीडिया से बातचीत में संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला.उन्होंने कहा, “SP की एके-47, अखिलेश यादव ने आतंकवादियों को दी होगी.”साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि रामगोपाल यादव को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाएगा.
वक्फ संशोधन कानून पर भी संगीत सोम ने अपनी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा, “यह कोई मुद्दा नहीं है. वक्फ माफियाओं का एक बड़ा गिरोह है, और अब उस पर कानून आ गया है. इससे गरीब मुसलमानों को भी न्याय मिलेगा।”रामगोपाल यादव द्वारा सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी पर संगीत सोम ने कहा, “अगर आंदोलन किया गया, तो आंदोलनकारियों को सनातनियों की ताकत का सामना करना पड़ेगा.
सपा नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, उनमें औरंगजेब जैसे आक्रांताओं की आत्मा घुस गई है. उनके बारे में ज्यादा बोलना ठीक नहीं. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर भी निशाना साधते हुए संगीत सोम ने कहा. अगर वे 2024 का विरोध करना चाहते हैं तो करें, लेकिन मैं इसका पूरा समर्थन करता हूं. जनता भी देश के समर्थन में है.”जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी नगीना से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा: “अगर यह इच्छा है तो वह भी पूरी की जाएगी.”