राम जन्मोत्सव 2025: अयोध्या में भव्य तैयारियां, 25 मार्च से सूर्य तिलक की शुरुआत

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या एक बार फिर भव्य उत्सव के लिए तैयार हो रही है, 6 अप्रैल 2025 को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसमें सूर्य तिलक भी प्रमुख आकर्षण रहेगा। इसकी तैयारियां 25 मार्च से मंदिर में शुरू हो जाएंगी.

Advertisement

सूर्य तिलक का स्थायी सेटअप

इस वर्ष सूर्य तिलक के लिए स्थायी सेटअप लगाया जाएगा, जिससे भविष्य में इसे बार-बार हटाने की आवश्यकता नहीं होगी। पिछले वर्ष इसे अस्थायी रूप से लगाया गया था, लेकिन अब मंदिर के शीर्ष से लेकर रामलला के सम्मुख वाली दीवार तक विशेष दर्पण (मिरर) लगाए जाएंगे। चार दर्पणों की सहायता से सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी.

सीएसआईआर की निगरानी में होगा सूर्य तिलक

इस तकनीकी व्यवस्था को काउंसिल ऑफ साइंटिफ़िक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के विशेषज्ञों द्वारा स्थापित किया जाएगा। मुख्य आयोजन से पहले तीन बार इसका ट्रायल किया जाएगा, जिसमें ट्रस्ट के सदस्य भी मौजूद रहेंगे.

30 मार्च से चैत्र रामनवमी मेला

30 मार्च से चैत्र रामनवमी मेला शुरू होगा, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मेले से पहले सभी आवश्यक निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं.

भगवान राम के जन्मोत्सव पर विशेष अभिषेक और श्रृंगार किया जाएगा. 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक का दिव्य आयोजन होगा, जिसे देशभर के रामभक्त टेलीविजन पर देख सकेंगे.

Advertisements