राम कोरी, विजय साहू…अयोध्या में दलित युवती के साथ क्या हुआ था? पुलिस ने ब्लाइंड केस का किया खुलासा

अयोध्या में 22 वर्षीय दलित युवती की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने शराब के नशे में हत्या करने के बाद शव को गांव के एक नाले में फेंक दिया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement

 

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, युवती की हत्या गांव के ही एक स्कूल में की गई थी. घटना के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दिया. पुलिस की चार टीमें लगातार मामले की जांच में जुटी थीं, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई.

पुलिस का बयान

फैजाबाद के SSP राज करण नय्यर ने बताया कि तीनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों की रिमांड लेने की तैयारी कर रही है, जिससे और सबूत जुटाए जा सकें.

तेज़ कार्रवाई की मांग

इस जघन्य हत्याकांड को लेकर प्रदेश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस घटना का ज़िक्र करते हुए भावुक होकर कहा कि पीड़िता को जल्द न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने दोषियों के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कठोरतम सज़ा दिलाने की मांग की है.

जल्द दायर होगी चार्जशीट

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चार्जशीट दायर कर मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा मिल सके. इस घटना के बाद अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

Advertisements