अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भव्य निर्माण के साथ-साथ अब सरयू नदी का किनारा भी नई भव्यता से निखर रहा है। पर्यटन विभाग करीब 23.46 करोड़ रुपये की लागत से सरयू रिवर फ्रंट का निर्माण करवा रहा है, जो सीधे राम मंदिर से जुड़ेगा.
जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि घाट की सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का काम पूरा हो चुका है और 9 छतरियों के फाउंडेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ये छतरियां घाट को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देंगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रिवर फ्रंट का डिज़ाइन ऐसा तैयार किया गया है कि श्रद्धालु सरयू स्नान, योग, ध्यान और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों का एक साथ आनंद उठा सकेंगे। यहां आने वालों के लिए बैठने की सुंदर व्यवस्था, छायादार स्थल और घूमने के लिए सुंदर पथ भी बनाए जा रहे हैं.
खास बात यह है कि घाट पर 24 इंटरप्रिटेशन वाल, शिलालेख और साइनेज लगाए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को बेहतर ढंग से जान सकें.
डीएम फुंडे ने बताया कि कार्य तेजी से अंतिम चरण में है और जल्द ही यह रिवर फ्रंट श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस परियोजना से अयोध्या की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और ऐतिहासिक वातावरण भी मिलेगा.
अब अयोध्या आने वाले हर भक्त को मिलेगा सरयू तट पर आध्यात्मिक शांति और रामलला का साक्षात आशीर्वाद—वो भी एक साथ!