राम नवमी मेला: वीवीआईपी का उत्तरी द्वार से प्रवेश, प्रसाद वितरण के लिए अतिरिक्त काउंटर

अयोध्या में राम नवमी के पावन पर्व को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं.जिला प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मिलकर भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार कर चुके है. इस बार की तैयारियाँ प्रयागराज महाकुंभ जैसी विशाल भीड़ को ध्यान में रखकर की जा रही हैं.

Advertisement

 

मुख्य पर्व पर वीवीआईपी आगंतुकों के लिए उत्तरी प्रवेश द्वार को विशेष रूप से निर्धारित किया गया है. इसके लिए निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. जिन कार्यों को मेला अवधि में पूरा करना संभव नहीं है, उन्हें अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जबकि शेष कार्यों को 24 घंटे के भीतर निपटाने की हिदायत दी गई है. उत्तरी द्वार के सामने विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था भी की जा रही है.

 

भीड़ नियंत्रण के लिए दर्शनार्थियों की वापसी “क्रासिंग श्री” मार्ग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. यदि भीड़ सामान्य रही तो 5 व 6 अप्रैल को इसी मार्ग को निकास द्वार के रूप में प्रयोग किया जाएगा.

प्रसाद वितरण व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। इस बार अंगद टीला मार्ग को बंद नहीं किया जाएगा, जिससे रामलला के भोग प्रसाद का वितरण सुचारू रूप से चलता रहेगा. श्रद्धालुओं को रामलला का विशेष प्रसाद- इलायची दाने का पैकेट देने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे. एक बोरी में लगभग 450 पैकेट होते हैं, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान भी लगाया जा सकेगा। प्रत्येक श्रद्धालु को एक ही पैकेट देने का निर्देश दिया गया है. श्रीराम जन्मभूमि में इस वर्ष की राम नवमी आस्था, भव्यता और व्यवस्थाओं की दृष्टि से विशेष रूप से यादगार बनने जा रही है.

Advertisements