रमन सिंह का राजनांदगांव दौरा: निशुल्क आयुष मेला, भूमि पूजन और ‘द साबरमती स्टोरी’ देखी

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनंदगांव के दौरे पर थे, जहां उन्होंने राजनांदगांव शहर में आयोजित जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला,सतनाम भवन, UPHC भवन मोतीपुर का भूमि पूजन किया तो वही गंज मंडी पहुंचकर द साबरमती स्टोरी मूवी देखी.

Advertisement

राजनांदगांव पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए धान खरीदी में कांग्रेस द्वारा बनाई गई निगरानी समिति पर तंज कसते हुए कहा कि निगरानी समिति कोयला में बना लो निगरानी समिति शराब में बना लो निगरानी समिति जुआ सट्टा और अपराध में बना लो पिछले पांच साल तक होश नहीं रहा निगरानी समिति बनाने का कितने लोग जेल में हैं पेट नहीं भरा इनका

Ads

 

वहीं केंद्र सरकार द्वारा प्रसाद योजना में डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर तीर्थ में सुविधा के विस्तार के लिए 48.44 करोड रुपए की स्वीकृति पर रमन सिंह ने कहा कि माता का आशीर्वाद है और केंद्रीय मंत्री और सांसद को धन्यवाद जो इस योजना के तहत डोंगरगढ़ में विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया है.

Advertisements