रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने रमेन डेका को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण से पहले मां काली का आशीर्वाद: शपथ ग्रहण से पहले नए राज्यपाल रमेन डेका सुबह पत्नी रानी डेका काकोटी के साथ रायपुर में आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान परिवार के दूसरे लोग भी मौजूद रहे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सीएम साय ने नए राज्यपाल से छत्तीसगढ़ से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा: नए राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को रायपुर पहुंचे. रायपुर के स्टेट हेंगर में सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया. छतीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्यों की थाप के साथ नए राज्यपाल का अभिवादन किया गया. इसके बाद राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राजभवन में सीएम विष्णुदेव साय ने नए राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ से जुड़े विषयों पर चर्चा की.
कौन हैं रमेन डेका: असम से आने वाले रमेन डेका बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. साल 2009 में पहली बार असम की मंगलदोई सीट से रमेन डेका भाजपा सांसद चुने गए. साल 2014 में दोबारा इसी सीट से सांसद बने. रमेन डेका पीएम आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के अहम सदस्य भी रह चुके हैं. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं. विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय विषयों के सदस्यों में भी शामिल थे. साल 2006 में रमेन डेका को असम बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया.