Vayam Bharat

रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामला : गिरफ्तार आरोपियों को चेन्नई ले जाकर जांच कर रही NIA

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मार्च 2024 को रामेश्वरम कैफे में बम धमाका हुआ था. मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच करने पर पता चला कि आरोप मुसाविर हुसैन और अब्दुल मथीन ताहा हैं.

Advertisement

यह भी खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आतंकी के साथियों ने बेंगलुरु में आईएस आतंकी संगठन बनाने की योजना बनाई थी. ऐसे में कुछ दिन पहले जब दोनों फरार थे तो एनआईए के अधिकारियों ने मुसाविर हुसैन और अब्दुल मथीन ताहा को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था.

इसके अलावा इन पर कई तरह की जांच की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि इन दोनों ने पिछले जनवरी में चेन्नई के एक होटल में रहकर विस्फोट की योजना बनाई थी. चेन्नई में कुछ लोगों ने उनकी मदद की थी. इसे लेकर एनआईए के अधिकारी चेन्नई सहित तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं.

जांच के अगले चरण के लिए आरोपियों को चेन्नई के उस होटल में ले जाया गया जहां वे ठहरे हुए थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी उन्हें एक पुरानी इमारत में भी ले गए. बताया गया है कि बेंगलुरु एनआईए के अधिकारी तमिलनाडु एनआईए के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं.

Advertisements