रामगंगा का कटान जारी: आबादी की तरफ तेजी से बढ़ रही नदी, ग्रामीणों ने की पिचिंग बनाने की मांग

बरेली: तहसील मीरगंज के गांव लभेड़ा पुरोहित के ग्रामीणों ने एसडीएम मीरगंज आईएएस इशिता किशोर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि रामगंगा के कहर से बचने के लिए पत्थरो की पिचिंग करवाई जाए, जिससे गांव की तरफ तेजी से बढ़ रही नदी को रोका जा सके.

गांव के ही रहने वाले भानु प्रताप सिंह फौजी ने बताया कि वर्तमान में रामगंगा गांव की तरफ तेजी से बढ़ती जा रही है. गांव और रामगंगा की दूरी लगभग सौ मीटर की रह गई है, जिससे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है कि अगर बढ़ती नदी को रोका नही गया तो गांव के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है.

उन्होंने बताया कि 2003 में भी रामगंगा गांव को काट चुकी है. ग्रामीणों ने आज एसडीएम को डीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि तेजी से गांव की तरफ बढ़ने वाली रामगंगा को रोकने के लिए पत्थरों की पिचिंग की जाए, जिससे रामगंगा को गांव की तरफ आने से रोका जा सके. ज्ञापन देने वालो में गंगाराम,भानु प्रताप सिंह फौजी, सुसमेंद्र गंगवार,सत्यवीर,मनोज गंगवार, भरत कुमार और लेखराज शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement