‘मुसलमान में बाबर का DNA है तो तुम में किसका?’, राणा सांगा विवाद के बीच फिर आया रामजीलाल सुमन का बयान

उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर सियासी हंगामा मचा हुआ है. राणा सांगा को लेकर उनके बयान पर करणी सेना ने मोर्चा खोल रखा है. आगरा सहित सूबे के अलग-अलग शहरों में विरोध-प्रदर्शनों के बीच सपा सांसद सुमन का फिर से एक बयान आया है. आंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा के सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रामजीलाल सुमन ने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो. तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है.

उन्होंने ये भी कहा कि अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है? जरा यह भी बता दो. सुमन ने करणी सेना पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने तीन सेनाएं सुनी थीं- वायु सेना, थल सेना और नौ सेना. हमारे बीच अब यह नई सेना पैदा हो गई है. सपा सांसद ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है. उन्होंने कहा कि करणी सेना के रणबांकुरों को हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए और चीन से हमें बचाना चाहिए.

सपा सांसद ने कहा कि अगर तुम (करणी सेना) यह नहीं करते हो तो तुमसे ज्यादा नकली इस दुनिया में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षत्रियों का धर्म तो मदद करना है. भरतपुर के राजा सूरजमल ने अंग्रेजों के सिर काटे, किसी गरीब का सिर नहीं काटा. सुमन ने यह भी कहा कि इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं, यह लड़ाई PDA की है. सपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह लड़ाई उन लोगों से है जो हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर की औलाद कहते हैं.

उन्होंने कहा कि जब-जब इस देश की इज्जत दांव पर लगी, हिंदुस्तान के मुसलमान ने साबित कर दिया कि यहां की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिंदू को है, उससे कम मोहब्बत मुसलमान को नहीं है. सपा सांसद सुमन ने कहा कि यह लड़ाई लंबी है, इसलिए तो हमने कह दिया कि हिंदुस्तान के मुसलमान ने कभी बाबर को अपना आदर्श नहीं माना. यह तो मोहम्मद साहब और सूफी संतों को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने आंबेडकर के अनुयायियों से कहा कि जो बाबा साहेब को मानते हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि मोहल्ले में एक प्रचार कर देना. यह बड़ा खतरनाक मामला है.

सपा सांसद सुमन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि अगर जेल जाना पड़ जाए तो जाओगे? सुमन की इस बात पर मौजूद बैठक में सभी लोगों ने हाथ उठाकर हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं. सुमन ने करणी सेना का नाम लिए बगैर कहा कि उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है, दो-दो हाथ होंगे.

Advertisements
Advertisement