Vayam Bharat

रामलला पर भी गर्मी का असर, पहनाए जा रहे ये वस्त्र, फूल बिछाकर हो रही आरती, लगा रहा ये भोग

उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी में रामलला के भी दिनचर्या में बदलाव करते हुए गर्मी में राहत देने वाला खाना और राहत देने वाला वस्त्र पहनाया जा रहा है. उत्तर भारत में इस वक्त नौतपा के कारण तापमान 40 डिग्री के ऊपर लगातार बना हुआ है.  ऐसे में अयोध्या में रामनगरी के मंदिर में विराजमान भगवान की दिनचर्या भी बदल गई है. राम मंदिर में विराजमान बालक राम के राग-भोग में बदलाव कर दिया गया है.

Advertisement

रामलला को भोग में दही और फलों का जूस दिया जा रहा है. उनकी शीतल आरती हो रही है. उन्हें सूती वस्त्र के कपड़े पहनाए जा रहे हैं. अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलाल 5 वर्ष के बालक के रूप में विराजमान है. इसलिए उन्हें ठंडी और गर्मी से बचने के लिए विशेष इंतजाम किया जाता है. इस वक्त नौतपा चलने के कारण रामलला को भोग में शीतल व्यंजन दिए जा रहे हैं और उन्हें सूती वस्त्र के कपड़े पहनाए जा रहे हैं.

लगता है इन फलों का भोग
रामलला की पहले सुबह सिर्फ दीपों से आरती होती थी पर अब प्रचंड गर्मी के चलते चांदी की थाली में चारों तरफ फूल बिछाकर उनकी आरती की जाती है. इसके साथ ही सुबह और शाम के भोग में उन्हें दही दी जाती है. इसके अलावा दोपहर में उन्हें फलों का जूस और लस्सी का भोग लगता है. उनके भोग में मौसमी फल भी शामिल किए जाते हैं.

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण इसी साल जनवरी में हुआ था. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई है. जिसके बाद यह पहले गर्मी है जो बालक राम को इस बार झेलनी पड़ रही है. इस कारण मंदिर ट्रस्ट ने बालक राम को गर्मी से बचाने के लिए और उन्हें ठंडा रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

Advertisements