सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में शनिवार की रात शिव बारात के साथ 14 दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभहुआ केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने बजरंगी रामलीला ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों के साथ रथ पर विराजमान भगवान शिव, ब्रह्मा और विष्णु की मूर्तियों की पूजा-आरती की.इसके बाद झंडी दिखाकर बारात को रवाना किया गया। डीजे की धुन पर नृत्य करते युवाओं के साथ बारात ने शहर का भ्रमण किया.
ठठेरी बाजार में बड़ी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बारात की अगवानी की.बाबा राधेश्याम पुजारी, सुनील सोनी, मोनू गुप्ता और सभासद दिनेश चौरसिया सहित अन्य लोगों ने बारातियों को जलपान कराया.नगर कोतवाली पुलिस की सुरक्षा में बारात चौक, सब्जी मंडी, अस्पताल तिराहा, गुरु नानक देव रोड, पंचमुखी चौराहा और शाहगंज चौराहा होते हुए रामलीला मैदान पर संपन्न हुई.
हरी व्रत मिश्रा ने बताया कि अगले दिन से ऐतिहासिक रामलीला मैदान में अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन शुरू होगा.उन्होंने सैकड़ों वर्ष पुरानी इस परंपरा को देखने के लिए शहरवासियों को आमंत्रित किया है.नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था.