रामनगरी को मिली विकास की बड़ी सौगात, CM योगी ने 2451 करोड़ की परियोजनाओं को दी हरी झंडी

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर रामनगरी अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए विशाल खजाना खोलते हुए 2451 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है. अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को रफ्तार देने वाली इन परियोजनाओं में फोर लेन सड़कों से लेकर रेलवे ओवरब्रिज और संपर्क मार्गों का चौड़ीकरण शामिल है.

Advertisement

इन परियोजनाओं के तहत शहर की प्रमुख और व्यस्त सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. टेढ़ी बाजार-अशर्फी भवन-पोस्ट ऑफिस मार्ग के चौड़ीकरण पर 124.09 करोड़ खर्च होंगे, वहीं रानोपाली-विद्याकुंड-दर्शन नगर-भरतकुंड मार्ग को 1156 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा.

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, देवकाली-जेल रोड, रिकाबगंज-फतेहगंज, मछली मंडी-जमथरा घाट जैसी मुख्य सड़कों को फोर लेन में बदला जाएगा. बनबीरपुर, सूर्यकुंड और हलकारा का पुरवा में दो लेन के नए रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे, जबकि पुराने सरयू पुल के समानांतर 273 करोड़ की लागत से नया पहुंच मार्ग भी बनेगा.

इन परियोजनाओं से न केवल तीर्थनगरी में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि अयोध्या की भव्यता और सुगमता दोनों में वृद्धि होगी. ग्रामीण क्षेत्र की 10 नई सड़कों का निर्माण भी इस योजना में प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में स्पष्ट किया कि अयोध्या के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. रामलला की नगरी को विश्वस्तरीय स्वरूप देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

 

Advertisements