अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के लोगों को अब जल्द ही अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा तोहफा मिलने वाला है. योगी सरकार ने साहबगंज स्थित पुराने और वर्षों से बंद पड़े सीतापुर नेत्र चिकित्सालय को ध्वस्त कर उसकी जगह 300 शैय्या वाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
यह नया अस्पताल रामपथ पर अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम स्टेशन के बीच बनेगा, जिससे शहर और आसपास के मरीजों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि अस्पताल के लिए प्रस्तावित भूमि चौक गुलाबबाड़ी के पास है, जो आवागमन की दृष्टि से बेहद उपयुक्त है.
यह लोकेशन जिला अस्पताल से 2.5 किमी, श्रीराम चिकित्सालय से 4 किमी, मेडिकल कॉलेज से 6 किमी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से महज 5 किमी की दूरी पर है, जिससे स्थानीय जनता के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा.
इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आधुनिक इलाज की समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आवासीय परिसर भी तैयार किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि परियोजना को लेकर शासन स्तर पर अंतिम स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है. जैसे ही मंजूरी मिलती है, पुरानी बिल्डिंग को गिराकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.
यह अस्पताल अयोध्या और आसपास के लाखों लोगों को राहत देगा और शहर को एक नई स्वास्थ्य पहचान दिलाएगा.