सीधी : जिले के नगर पंचायत रामपुर नैकिन में रविवार दोपहर 1 बजे एक बड़ा विवाद सामने आया, जब हैण्डपम्प के चबूतरे को तोड़ने से रोकना महिलाओं को भारी पड़ गया. जानकारी के अनुसार, सोधिया परिवार की महिलाएं अपने घर पर काम कर रही थीं। तभी मोहल्ले के कुछ लोग हैण्डपम्प के चबूतरे को तोड़फोड़ कर रहे थे.
पीड़िता रीना सोधिया ने बताया कि उनकी बहन सीला सोधिया ने रोहित केवट को इस तोड़फोड़ से मना किया, जिससे नाराज होकर रोहित और उसके साथी अचानक उनके घर में घुस गए. देखते ही देखते आदर्श, मुकेश, मोहित, अनुराग, दिलीप, अंबिका, अनिल, अरुण, भागीरथी और राजेश केवट सहित करीब 11 लोगों ने महिलाओं पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया.
इस हमले में सोनम सोधिया, प्रिया सोधिया, रीना सोधिया, काजल सोधिया, सीला सोधिया, बुटनी सोधिया, कुसुम सोधिया, कुश सोधिया, नागेंद सोधिया और लकी सोधिया गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को लहूलुहान हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना के समय घर के पुरुष सदस्य मजदूरी करने बाहर गए हुए थे, तभी आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर महिलाओं और बच्चों पर हमला बोला.
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.घायलों को अस्पताल भेजा गया और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.