बिजनौर : जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम खानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गांव के कुछ दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर उस पर और उसके परिजनों पर बेरहमी से हमला कर दिया. इस हमले में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पीड़िता सुमन पत्नी विनीत ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार 4 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे वह अपने घर पर बैठी हुई थी.तभी गांव के ही फूल सिंह, विराजन, काकू, चन्द्रपाल सिंह, पूरन, सवित (पुत्र नामालूम) और आरव (पुत्र नामालूम) अचानक उसके घर में घुस आए. आरोप है कि इन लोगों ने उसके पति विनीत को गालियां देनी शुरू कर दीं, और जब इसका विरोध किया गया तो मामला हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया.
हमलावरों ने सुमन को जमीन पर गिराकर बुरी तरह लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया.पीड़िता का कहना है कि काकू नामक व्यक्ति ने उसके सिर पर डंडे से हमला किया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गई. शोरगुल सुनकर उसका बेटा शिवम और भतीजा आरव मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में सुमन, उसके पति विनीत, बेटा शिवम और भतीजा आरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुमन को सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य को भी काफी चोटें आई हैं.पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाना चांदपुर में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है.