चंदौली : योगी सरकार के सख्त कानून व्यवस्था दावों को चुनौती देते हुए चंदौली के कंदवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में दबंगों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.28 जनवरी की देर शाम, जलालपुर निवासी विवेक सिंह पर वर्चस्व की लड़ाई के चलते कुछ दबंगों ने सरेआम रॉड से हमला किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने अधमरे युवक को नहर में फेंक दिया और फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई.
विवेक सिंह बोरिंग मशीन पर काम कर अपने घर लौट रहे थे. तभी एक लग्जरी कार से आए आधा दर्जन दबंगों ने उनकी बाइक को रोककर बिना किसी पूछताछ के उन पर रॉड से हमला कर दिया.हमलावर तब तक हमला करते रहे, जब तक वह अधमरी हालत में नहीं पहुंच गए. इसके बाद आरोपियों ने विवेक को नहर में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे से न्याय की गुहार लगाई.परिजनों ने गांव के ही अभिषेक सिंह और 5-6 अज्ञात लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.थाना प्रभारी कंदवा दयाराम गौतम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस घटना ने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.दबंगों द्वारा सरेआम की गई इस वारदात से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रशासनिक सख्ती के बावजूद अपराधी इस तरह के खौफनाक कृत्य कैसे कर पा रहे हैं.
विवेक सिंह के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और दोषियों को सख्त सजा देने की अपील कर रहे हैं.पुलिस की सुस्त कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.यह मामला कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है.