चंदौली के मनराजपुर गांव में दबंगों का तांडव: घर पर हमला, मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

चंदौली : सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव से सामने आया एक वायरल वीडियो जनपद की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है.वायरल वीडियो 26 जुलाई का बताया जा रहा है जिसमें करीब लगभग 30 की संख्या में दबंग लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से एक घर पर हमला करते, तोड़फोड़ मचाते और घर के लोगों को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं.इस भयावह घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के समय घर के बच्चे किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस मौके पर पहुंचने में लगभग एक घंटा लगा.पुलिस ने चार हमलावरों को हिरासत में लिया लेकिन परिजनों का आरोप है कि रात में दो आरोपियों को चुपचाप छोड़ दिया गया.

 

घटना के बाद से परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का का कहना है दबंग अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और किसी भी समय कोई बड़ी घटना दोबारा हो सकती हैं.

 

वहीं इस मामले पर सैयदराजा पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि हमलावरों के खिलाफ डकैती, बलवा, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

 

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन दो युवकों को छोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है उन्हें केवल पूछताछ के लिए थाने लाया गया था और प्राथमिक जांच में उनकी संलिप्तता स्पष्ट नहीं पाई गई इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दबंगों की निडरता और पुलिस के विलंबित रिस्पॉन्स को साफ देखा जा सकता है.इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या जिले में दबंगों का मनोबल कानून से ज्यादा ऊंचा हो गया है? और क्या आम नागरिक की सुरक्षा केवल आश्वासनों तक सीमित रह गई है?

ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement