Vayam Bharat

Uttar Pradesh: कुंदरकी विधानसभा सीट से उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले रामवीर ने अखिलेश पर कसा तंज, जानिए क्या कहा…

Uttar Pradesh: मुरादाबाद हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक बने रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा है, उन्होंने कहा है कि, अल्पसंख्यक मुस्लिम मतदाता उनके साथ है तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा,  उन्होंने चैलेंज किया है कि, अखिलेश यादव उनकी विधानसभा से चुनाव लड़कर देख ले हालांकि रामवीर का दिया बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है, और यह राजनीतिक गलियारों में हलचल भी पैदा कर रहा है.

बीजेपी विधायक रामवीर सिंह ने कहा भाजपा लगभग 3 दर्शकों के बाद इस सीट पर जीत हासिल कर चुकी है मुझे सीट पर मुस्लिम और यादव मतदाताओं ने जमकर वोट दिए हैं. मैं प्रशासन के सहयोग से नहीं जीता हूं, कुंदरकी में हुए उपचुनाव के दौरान प्रचार के दौरान रामवीर के टोपी लगाए हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसको लेकर विपक्ष के लोगों ने जमकर चटकी ली थी.

विधायक सिंह ने कहा अखिलेश बड़े लीडर हैं. उन्हें पता चल गया है कि अब मुस्लिमों उनके पास नहीं जाना चाहता है,  कुंदरकी की हार के साथ ही सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई. मैं तो जन्म से मुस्लिमों के बीच रहा हूं. मेरे पास 35 साल ग्राम प्रधानी रही. 30 साल तक ब्लाक प्रमुख रहा. 1996 से आज तक जो मुस्लिम मेरे साथ जुड़ा, वो मेरे खिलाफ नहीं गया.

मुझे पहले भी मुस्लिमों के वोट मिले
विधायक रामवीर ने कहा- ऐसा नहीं है कि मुझे मुसलमानों ने पहली बार वोट किया, चूंकि, मैं हारता रहा तो किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा- यहां सपा सरकार में मुस्लिमों के साथ जो अत्याचार हुए वो रजिस्टर्ड हैं. जब वो देखेंगे तो पता चलेगा कि, सपा सरकार ने कितने मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया. रामवीर ने कहा है कि, पार्टी में सबका साथ सबका विश्वास है और इसीलिए मुसलमान आज भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.

Advertisement
Advertisements