रायबरेली: जगतपुर स्थित खेल मैदान में प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 की क्रान्ति के महानायक, शौर्य, पराक्रम, त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति, रायबरेली की पावन धरती में जन्मे माँ भारती के सच्चे सपूत राणा बेनी माधव सिंह की 221वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई.
इस अवसर पर आयोजित भाव समर्पण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह सम्मिलित हुए. उन्होंने राना बेनी माधव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
उन्होंने समारोह में बैसवारा क्षेत्र की 100 विशिष्ट विभूतियों का सम्मान भी किया. कार्यक्रम में उच्च न्यायालय लखनऊ के पूर्व न्यायमूर्ति डीपी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, पूर्व विधायक इंद्रेश विक्रम सिंह, ब्लॉक प्रमुख हंडिया प्रयागराज महेश सिंह, संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ विनोद बाजपेई, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल अतुल गुप्ता, राणा बेनी माधव सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह धीरज सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.
इसके पूर्व उद्यान मंत्री ने जगतपुर के शंकरपुर स्थित मां दुर्गा देवी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया तथा सभी जनों की सुख-समृद्धि की कामना की गई. इसी क्रम में विकास खंड जगतपुर के कस्बा कांजी हाउस में 110 फुट ऊँचे भव्य तिरंगे का लोकार्पण एवं ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया गया.