बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर के साथ विकी कौशल और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। इसी बीच रणबीर कपूर का लुक लीक होने की खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
दरअसल, रणबीर कपूर इस समय राजस्थान में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां बड़े स्तर पर वॉर सीक्वेंस फिल्माए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में रणबीर किसी फैन के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका लुक बिल्कुल नया और अलग दिखाई दे रहा है। इसे देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह तस्वीर लव एंड वॉर के सेट से ही है।
रणबीर कपूर हाल ही में रामायण पार्ट 1 की शूटिंग खत्म कर चुके हैं और अब पूरा ध्यान लव एंड वॉर पर है। फिल्म का पहला शेड्यूल भारत में शूट किया जा रहा है, जिसके बाद टीम विदेश जाकर बड़ा फेस-ऑफ सीक्वेंस फिल्माएगी। वायरल तस्वीर के साथ यह दावा भी किया गया कि रणबीर वॉर सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
फिल्म के रिलीज की तारीख 20 मार्च 2026 तय की गई है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक भी रिलीज होगी। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल सकता है। यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है।
रणबीर कपूर की यह तस्वीर सामने आने के बाद फैंस उनकी लोकेशन पता करने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोगों का दावा है कि अभिनेता बीकानेर में शूटिंग कर रहे हैं। साथ ही यह भी चर्चा है कि रणबीर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर या टीज़र जारी किया जा सकता है।
फिलहाल, रणबीर कपूर का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में रणबीर किस अंदाज में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।