रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हुआ मेगा रोड शो, 1300 मीटर की दूरी 1 घंटे में की तय, उमड़ी लोगों की भीड़

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज 17 मई को रांची में भव्य रोड शो हुआ. खुली गाड़ी में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में वोट मांगने सड़क पर उतरे केन्द्रीय गृहमंत्री का इस दौरान राजधानी के लोगों ने जमकर स्वागत किया. राजधानी के चुटिया इलाके में करीब 1300 मीटर की दूरी तय करने के दौरान लोगों की भीड़ सड़क पर उतरी रही.

BJP समर्थक महिला-पुरुष अमित शाह को एक झलक देखने के लिए बेचैन दिखे. लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए खुली जीप में सड़क पर उतरे अमित शाह बीच-बीच में कमल फूल दिखाकर लोगों से वोट मांगते हुए दिखे. इस दौरान भाजपा समर्थकों के द्वारा पुष्प वर्षा कर अमित शाह का स्वागत किया गया. खुली गाड़ी में बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के अलावे बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल और समरी लाल मौजूद थे. गौरतलब है कि इससे पहले PM मोदी का रोड शो 3 मई को हुआ था.

जिस इलाके में अमित शाह का रोड शो हुआ है वह इलाका भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक माना जाता रहा है. यही वजह है कि जैसे ही अमित शाह का कार्यक्रम इस इलाके में तय हुआ तो लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सड़क किनारे बने बैरिकेडिंग के दोनों तरफ हजारों लोग शाम के वक्त घंटों केंद्रीय गृह मंत्री का इंतजार करते दिखे.

इस दौरान महिलाएं बीजेपी के कमल फूल निशान से प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई नजर आई. वहीं भाजपा कार्यकर्ता बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए टोपी पहने नजर आए. गौरतलब है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान है जिसको लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो का जायजा लिया ईटीवी संवाददाता भुवन किशोर झा ने.

Advertisements
Advertisement