रांची: पत्नी और दो बच्चों की सिलबट्टे से वारकर हत्या, पति ने क्यों खेला खूनी खेल?

झारखंड के रांची में ट्रिपल मर्डर की एक दिल दहला देने घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने मसाला कूटने वाले सिलबट्टे से हमला कर तीनों की हत्या कर दी. उसने एक साथ तीन हत्या की घटना को अंजाम दिया. ये मामला रांची के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. 2 मासूम बच्चों समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लिया.

Advertisement1

आरोपी की पहचान रवि लोहरा के रूप में हुई है, जो मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र की धूप बस्ती का रहना वाला है. उसने अपनी 29 वर्षीय पत्नी रेणु देवी को मसाला कूटने वाली पत्थर से कुचल कर मार डाला. इसके बाद घर में सो रहे अपने दो मासूम बच्चों की भी हत्या कर दी. बच्चों में एक 6 साल का बेटा और चार साल की एक बेटी थी. हत्या करने के बाद आरोपी रवि लोहरा मौके से फरार हो गया, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
ट्रिपल मर्डर की घटना को लेकर परिवार के बाकी सदस्यों ने बताया कि आरोपी रवि लोहरा ने हत्याकांड की घटना को अंजाम देने से पहले सोमवार को अपने दोनों बच्चों को गांव धमधमियां स्थित एक सैलून में लेकर गया था, जहां उसने दोनों बच्चों के बाल कटवाए. इसके बाद रोज की तरह उसने अपनी पत्नी रेणु और बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया. फिर रात में सभी सोने चले गए. इसी दौरान पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ हो गया. इसी विवाद के चलते उसने पत्नी के साथ-साथ बच्चों को भी मार डाला.

लहूलुहान हालत में मृत पड़े थे शव
मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को तब लगी, जब आस पड़ोस के लोग उसके घर के आगे से गुजरे. लोगों को कमरे का दरवाजा खुले होने पर शक हुआ. वह घर के अंदर देखने गए तो कमरे के अंदर का नजारा देख सन्न रह गए. महिला समेत दोनों बच्चे लहूलुहान हालत में मृत पड़े थे. इसके बाद मैक्लुस्कीगंज थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लिया और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई.

Advertisements
Advertisement