Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों में आ गया था. इस शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया नजर आए थे. यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल पूछ लिया था. इसके बाद विवाद बहुत बढ़ गया था. रणवीर को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी. वहीं समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए. अब उस शो को अटेंड करने वाले एक शख्स ने बताया कि उस दिन जब रणवीर ने वो सवाल किया तो उसके बाद क्या हुआ था.
ऑडियंस में बैठे शख्स ने बताई पूरी बात
शो अटेंड करने वाले शख्स ने बताया, ‘जब वो एपिसोड एयर हुआ तो मैं उस एपिसोड के एयर होने से पहले का बताता हूं. मैं उस दिन वहां हॉल में था. मैं ऑडियंस में था. मुझे पता है कि क्या हुआ था. रणवीर ने वो जोक मारा. वो जोक करने के बाद उसने 3-4 बार ये बोला था कि सॉरी आपको बुरा तो नहीं लगा.’
‘मुझे पता है कि सॉरी सबकुछ ठीक नहीं कर सकता है. लेकिन फिर भी रणवीर ने ये सुनिश्चित किया कि वो कंटेस्टेंट कम्फर्टेबल हो. उन्होंने उससे बातें की. समय ने भी पूछा कि वो ठीक है न. उस कंटेस्टेंट वो शो जीता था भी था. सभी ने सेलिब्रेट भी किया. उसको गले लगाया. कई बार सॉरी बोला. तो मेरा कहना ये ही है कि बिना बात के नफरत मत फैलाओ.’
बता दें कि रणवीर ने सवाल किया था कि क्या आप पूरी जिंदगी हर रोज अपने पेरेंट को इंटीमेट होते हुए देखना चाहते हो या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करके देखना बंद करना चाहते हो? रणवीर के इस सवाल पर काफी बवाल हुआ था.