डायरेक्टर जोया अख्तर साल 2019 में ‘गली बॉय’ के नाम से फिल्म लेकर आई थीं, जिसे लोगों ने खूब सराहा था. फिल्म ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे. रणवीर सिंह और आलिया भट्टा इस फिल्म में लीड रोल में थे. सिद्धांत चतुर्वेदी इसी फिल्म से रातोंरात हिट हो गए थे. अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर जानकारी सामने आई है.
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स सीक्वल के लिए विक्की कौशल और अनन्या पांडे से बातचीत कर रहे हैं. अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर फाइनल है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया, “अर्जुन सिंह, जिन्होंने ‘खो गए हम कहां’ बनाई थी वो ‘गली बॉय 2’ डायरेक्ट करने वाले हैं. उन्हें लगता है कि सीक्वल के लिए अनन्या पांडे परफेक्ट रहेंगी. वहीं विक्की कौशल भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े हुए हैं.”
अर्जुन सिंह के साथ काम कर चुकी हैं अनन्या
विक्की कौशल और अनन्या पांडे अब तक किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं. अगर ये दोनों फाइनल हो जाते हैं तो पहली बार दोनों की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी. अनन्या डायरेक्टर अर्जुन सिंह के साथ ‘खो गए हम कहां’ में काम कर चुकी हैं. अभी सीक्वल को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
‘गली बॉय’ ने कितनी कमाई की थी?
‘गली बॉय’ लोगों को इस कदर पसंद आई थी कि इसने बंपर कमाई करते हुए हिट का टैग अपने नाम कर लिया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो इस फिल्म का बजट 84 करोड़ रुपये था और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 230 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए थे. सिर्फ बॉक्स ही नहीं फिल्मफेयर के मंच पर भी इस फिल्म का जलवा देखने को मिला था. अलग-अलग केटेगरी में इस फिल्म ने 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे.