रणवीर सिंह फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं, पिछले कुछ वक्त में उन्होंने कई सारी कमाल की फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उनकी इस कामयाबी के पीछे कहीं न कहीं फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली का बड़ा हाथ रहा है. संजय लीला भंसाली की फिल्मों ने रणवीर सिंह को सुपरस्टार का टैग देने में काफी अहम किरदार निभाया है. हालांकि, इस वक्त दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन दोनों एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं.
संजय लीला भंसाली इस वक्त अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट हैं. ‘लव एंड वॉर’ एक ट्रायंगल लव स्टोरी है, जिसके लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, फिल्म में विकी कौशल सेकेंड लीड रोल में हैं, लेकिन इस रोल के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद रणवीर सिंह थे. लेकिन, जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म के चलते रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के बीच मतभेद शुरू हो गया.
फिल्म से कर दिया इनकार
सीनियर जर्नलिस्ट सुभाष झा की मानें, तो उन्होंने बताया कि रणवीर सिंह ‘लव एंड वॉर’ में लीड रोल न मिलने की वजह से संजय लीला भंसाली से नाराज चल रहे हैं. फिल्म में सेकेंड लीड रोल को रणवीर सिंह ने ठुकरा दिया, जिसके बाद से ये फिल्म विकी कौशल की झोली में जा गिरा. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इसी अनबन के चलते रणवीर सिंह की बर्थडे पार्टी में संजय लीला भंसाली को नहीं बुलाया गया था. हालांकि, एक वक्त पर दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी मानी जाती थी.
‘धुरंधर’ में दिखेंगे रणवीर
रणवीर ने संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में काम किया है. इन फिल्मों के चलते ही उन्हें बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा भी हासिल हुआ है. लेकिन, ‘लव एंड वॉर’ के लीड रोल के चलते अब दोनों ही स्टार्स के अलगाव की खबरें सामने आ रही हैं. रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आने वाले हैं, जिसका फर्स्ट लुक एक्टर के बर्थडे पर रिलीज किया गया.